28 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ नवनिर्वाचित सभी ग्राम प्रधानों से संवाद का कार्यक्रम तय

By Tatkaal Khabar / 25-05-2021 01:14:40 am | 18053 Views | 0 Comments
#

उत्तरप्रदेश में गांव की सरकार यानि नवनिर्वाचित  ग्राम प्रधानों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सीधे वर्चुअल संवाद करेंगे। बीते तीन दिन से जिलों के दौरे में कई गांव में जाकर कोरोना संक्रमण से उबरे लोगों से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से वार्ता के दौरान भी उनको विकास का काम करने की प्रेरणा दे रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में मंगलवार व बुधवार को शपथ लेने के बाद ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सदस्य 27 को अपना कार्यभार संभालेंगे। इसके बाद 28 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन सभी ग्राम प्रधानों से संवाद का कार्यक्रम तय कर लिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 मई को दिन में करीब 11 बजे शपथ लेने वाले प्रधानों से वर्चुअल माध्यम से संवाद करेंगे। नवनिर्वाचित प्रधानों को मंगलवार सुबह से बुधवार शाम को पांच बजे तक शपथ दिलाई जाएगी। इन सभी को कहीं ऑनलाइन माध्यम से वर्चुअल तो कहीं आफलाइन शपथ दिलाई जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इन प्रधानों से बातचीत का कार्यक्रम बनाया है। सीएम आफिस के अनुसार सीएम योगी 28 मई को नए प्रधानों से बातचीत करेंगे। लखनऊ में अपने दफ्तर से ही मुख्यमंत्री इन प्रधानों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। लखनऊ से आला अधिकारियों ने इस बाबत तैयारी करने का निर्देश जिलों के अफसरों को दे दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की 28 मई को फिलहाल चुनिंदा जिलों के ही प्रधानों से बातचीत हो सकेगी। इसके लिए अगले दो दिनों में तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।