IPL 2021 : दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी के लिए गुड न्यूज़ फिर से शुरू होगा आईपीएल का रोमांच!
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी आईपीएल का इंतजार केवल भारतीय फैंस ही नहीं, दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी करते हैं. क्रिकेट खेलने वाले देश के लोगों में तो आईपीएल को लेकर कौतूहल रहता ही है, बाकी देशों के लोग भी इसे खूब देखते हैं. टीवी रेटिंग इसकी गवाही देती रहती हैं. तो अब खुश हो जाने का वक्त है. क्योंकि आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों की तारीखें सामने आ गई हैं. भले ही संभावित ही सही. इस कोरोना काल में खुश होने के लिए ये वजह कम है क्या. तो अब पता चला है कि आईपीएल 14 के बचे हुए मैच सितंबर अक्टूबर में हो सकते हैं. 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच. हालांकि ध्यान ये जरूर रखिएगा कि इस पर अभी आखिरी मोहर नहीं लगी है. 29 मई को बीसीसीआई की स्पेशल मीटिंग होनी है. हो सकता है कि इसमें ऐलान कर दिया जाए.
कोरोना वायरस ने इतना कहर ढाया कि आईपीएल भी पूरा नहीं होने दिया. एक तरफ कोरोना का कहर और दूसरी ओर आईपीएल चल रहा था. बीसीसीआई जितना कर सकता था कर ही रहा था, लेकिन इसी बीच बीसीसीआई की ओर से बनाए गए बायो बबल में ऐसा छेद हुआ कि कोरोना इसी में से घुस गया. फिर क्या था. एक के बाद एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होने लगे. आईपीएल में हड़कंप मच गया. पहले एक मैच स्थगित किया गया, लेकिन जब लगा कि मामला बिगड़ता ही जा रहा है तो फिर आईपीएल को सस्पेंड कर दिया गया. सभी खिलाड़ियों को अपने घर जाने के लिए कह दिया गया.
इसी के बाद से क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा सवाल यही था कि आईपीएल कब होगा. अब इसका जवाब सामने आता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि आईपीएल 2021 के मैच यूएई में हो सकते हैं और बचे हुए मैचों का शेड्यूल 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच हो सकता है. लेकिन इसके लिए इंग्लैंड सीरीज में कुछ बदलाव करने होंगे. कुछ रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें कहा गया कि भारत और इंग्लैंड के बीच जो पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, उसमें बदलाव की बात बीसीसीआई और ईसीबी के बीच चल रही है. तो फाइनल रिपोर्ट के लिए अभी कुछ दिन का इंतजार कीजिए, जैसे ही लेटेस्ट अपडेट आएगा, हम आपके लिए जरूर लेकर आएंगे.