उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ के सड़को को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शीघ्र प्रारंभ कराए जाने के दिए निर्देश

By Tatkaal Khabar / 26-05-2021 02:45:46 am | 11098 Views | 0 Comments
#

लखनऊ, दिनांकः 26 मई, 2021
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लखनऊ स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत प्रथम चरण में 12 मार्गों के कराए जाने वाले सुधार कार्य को शीघ्र प्रारंभ किया जाए और  निर्माण कार्यो के क्रियान्वयन में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए। इससे मार्ग सुधार कार्यो  के साथ मजदूरों को रोजगार भी मिलेगा ।

लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ में 12 मार्गों के सुधार का कार्य लखनऊ स्मार्ट मिशन के अंतर्गत कराया जाएगा प्रथम चरण में कुल लंबाई 9.480 किलोमीटर हेतु स्वीकृत लागत  रू०102 करोड़ 9 लाख66हजार के सापेक्ष रु० 5666 लाख का आवंटन लोक निर्माण विभाग को किया गया है ।
लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा मार्गवार  लागत की स्वीकृति जारी की गई थी, जिसके क्रम में तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है और आमंत्रित निविदाओं का निस्तारण करते हुए अनुबंध का गठन भी किया जा चुका है, शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।