Rashifal 27 May: सिंह राशि वालों के भाग्य में वृद्धि होगी, वैवाहिक आनंद की प्राप्ति होगी
अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए ऐसा रहेगा पूरा साल: इस वर्ष शेयर बाजार, ब्याज व कमीशन आधारित कार्यों में विशेष लाभ होने की संभावना है. यदि लंबे समय से उधार धन फंसा हुआ है तो आपको मिलने की संभावना है. आपको विरासती संपत्ति से अचानक आर्थिक लाभ होने की संभावना है.
मेष (Aries) : आज मानसिक रूप से आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे. क्या न करें - आज जोश में आकर ऐसा कोई गलत कदम ना उठाएं, जिससे कि आपको बाद में पछताना पड़े.
वृष (Taurus) : आज निद्रा का अभाव रहेगा. मानसिक आवेग में वृद्धि से आपका दिन प्रसन्नतापूर्ण बीतेगा. क्या न करें - आज जहां तक संभव हो, इस समय किसी नए संबंध की शुरुआत न करें.
मिथुन (Gemini) : आज कार्य से संबंधित कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपको मिल सकता है. आप समय पर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. क्या न करें - आज छिपे शत्रुओं से बचने की कोशिश करें.
वृष (Taurus) : आज निद्रा का अभाव रहेगा. मानसिक आवेग में वृद्धि से आपका दिन प्रसन्नतापूर्ण बीतेगा. क्या न करें - आज जहां तक संभव हो, इस समय किसी नए संबंध की शुरुआत न करें.
मिथुन (Gemini) : आज कार्य से संबंधित कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपको मिल सकता है. आप समय पर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. क्या न करें - आज छिपे शत्रुओं से बचने की कोशिश करें.
कर्क (Cancer) : आज का आपका समय बेहद आनंदपूर्वक बीतेगा. मित्रों और स्वजनों से मुलाकात होगी. क्या न करें - आज अपने सहकर्मियों के साथ विवाद न करें और क्रोध न करें.
सिंह (Leo) : आज आपके भाग्य की वृद्धि होगी. वैवाहिक आनंद की अनुभूति होगी. क्या न करें- आज आपसी संबंधों में तनाव, विवाद और पारस्परिक अविश्वास को बिल्कुल भी पनपने न दें.
कन्या (Virgo) : आज स्वास्थ्य को लेकर अपना हïर संभव ख्याल रखें. अपनी शुगर रेगुलर चेक कराते रहें. क्या न करें - आज शराब इत्यादि से दूर रहें और बुरे लोगों के साथ न रहें.
तुला (Libra) : आज दफ्तर में सहकर्मियों से अच्छा सहकार मिलेगा. स्त्री मित्रों से मुलाकात होगी. क्या न करें- आप चीजों को व्यवस्थित करने में अपना ज्यादा समय बर्बाद न करें.
वृश्चिक (Scorpio) : आज साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी और मन में कल्पना की तरंगें भी उठेंगी. क्या न करें - किसी भी अहम फैसले से बचें. खुद पर बिल्कुल भी घमंड न करें.
धनु (Sagittarius) : आज आपकी आय स्थिर रहेगी और आप अपने खर्च पर भी काबू पा सकेंगे. क्या न करें - आज अपने सीनियर्स का सम्मान करें और ऐसी कोई भी बात न कहें जिनसे उन्हें ठेस पहुंचे.
मकर (Capricorn) : आज आपके घर में सुख, शांति और आनंद का माहौल रहेगा. धन जरूरी वस्तुओं पर ही खर्च होगा. क्या न करें - आज किसी प्रकार का कोई गलत कदम न उठाएं.
कुंभ (Aquarius) : आज आपको यात्रा-प्रवास करने की जरूरत है. सफलता न मिलने पर निराश होने के योग हैं. क्या न करें - आज मानसिक चंचलता के रहते निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें.
मीन (Pisces) : आज समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा. जॉब अथवा कारोबार करने वालों की आय में बढ़ोतरी होगी. क्या न करें - आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति असावधानी न बरतें.