योगी आदित्यनाथ खुद ग्राउंड जीरो पर कोरोना मैनेजमेंट की निगरानी, ट्रिपल टी (3T) माडल से यूपी में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) नियंत्रण लगता दिख रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जबसे खुद ग्राउंड जीरो पर उतरकर कोरोना मैनेजमेंट की निगरानी कर रहे हैं, उसके बाद से लगातार संक्रमण की दर में गिरावट देखने को मिल रही है.
उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल को आये थे सबसे ज्यादा 38000 केस, लेकिन मुख्यमंत्री की अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कन्टेनमेंट जोन सिस्टम, गांवों में निगरानी समितियों के द्वारा किये गए माइक्रो मैनेजमेंट एवं ट्रीटमेंट से कोरोना हुआ नियंत्रित और पिछले 24 घंटे की पॉजिटिविटी दर रही मात्र 0.44 प्रतिशत
अब उतर प्रदेश में 61 जनपदों में कोरोना कर्फ्यू में छूट दी गई है। जिन जनपदों में एक्टिव केस 600 से नीचे आते जाएंगे कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलती जाएगी
आज की Corona update
कुल डिस्चार्ज : 5625
कुल एक्टिव केस : 32578
रिकवरी रेट 96.9
ओवर आल पॉजिटिविटी रेट : 3.4
टेस्ट 3.24 लाख
अब तक कुल टेस्ट : 4.97 करोड़
वैक्सीनेशन अपडेट
18+ : 21,07,299 1st dose
19,302 : 2nd dose
45+ : 1,83,32,316 (Total)
1,48,51,890 (1st dose)
34,80,426 (2nd dose)
दरअसल कोरोना को हराने के बाद जब 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने कोरोना पर नियंत्रण की कमान संभाली और समय से स्थिति को काबू में किया जो कि बेकाबू हो चुकी थी. इसके बाद सीएम योगी ने 3T यानी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट का फार्मूला दिया. यूपी का यह मॉडल हिट हुआ.