चीन में बूढ़ी होती आबादी के बीच सरकार का फैसला,अब तीन बच्चे पैदा कर सकेंगे कपल

By Tatkaal Khabar / 01-06-2021 03:01:23 am | 12900 Views | 0 Comments
#

चीन ने 2016 में ही एक बच्चा नीति को खत्म करके दो बच्चों की नीति को लागू किया था। इसके पीछे तर्क यह दिया गया था कि देश में तेजी से बढ़ रही बुजुर्गों की संख्या की वजह से उसकी अर्थव्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो सकता है। इसके बावजूद हालात में सुधार नहीं हुआ तथा जन्म दर में तेजी नहीं आई तो सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा।


राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में हुई पाेलित ब्यूरो की बैठक के बाद सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह बदली हुई नीति सहायक उपायों के साथ लागू किया गया है। इससे देश की जनसंख्या ढांचे को सुधारने में मदद मिलेगी। देश में तेजी से बढ़ रही बुजुर्गों की संख्या से निपटने में इस नीति से मदद मिलेगी।

तीन बच्चे पैदा करने वाले परिवारों को सहूलियतें

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन नीतियों के तहत चीन के तीन बच्चे पैदा करने वाले परिवारों के लिए शैक्षणिक लागत में कमी की जाएगी, उनके लिए टैक्स तथा घर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, कामकाजी महिलाओं की कानूनी हित की गारंटी दी जाएगी तथा ऊंचे दहेज पर शिकंजा कसने जैसे उपाय किए गए जाएंगे।