CM योगी ने दिए यूपी के 57 जिलों में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यातायात निदेशालय के पुनर्गठन के संबंध में प्रस्तुतिकरण के दौरान यूपी के 57 जिला मुख्यालय के शहरों में आईटीएमएस यानि इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए हैं, इसके साथ ही यूपी के 17 नगर निगमों और गौतमबुद्ध नगर में इस सिस्टम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए कहा है।
बच्चों को जागरूक बनाने के लिए पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए ट्रैफिक नियमों से संबंधित सामग्री
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ट्रैफिक का प्रभावी ढंग से संचालन और बहुत आवश्यक है, इसके लिए ट्रैफिक मॉनिटरिंग और संचालन में लगे होमगार्डों को प्रशिक्षित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले भविष्य को यातायात के नियमों के बारे में बताना बहुत अवश्य है। इसके लिए उनके स्कूलों के पाठ्यक्रम में ट्रैफिक नियमों के पालन से संबंधित सभी जानकारियों को जोड़ा जाए, जिससे वे यातायात के नियमों के प्रति जागरूक हो सकें।
आईटीएमएस के तहत शहर भर में लगेंगे HD कैमरे, 300 मीटर तक होगी क्षमता
यूपी के 75 शहरों में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने के बाद इसके तहत शहर के अलग-अलग स्थानों पर HD कैमरे लगाए जाएंगे, जो कि 300 मीटर तक की दूरी बड़ी ही आसानी से कवर कर सकेंगे। इन हाईटेक कैमरों के लगने के बाद 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने पर या यातायात के निम्न का उल्लंघन करने पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर के जरिए सिसिटीवी कैमरे द्वारा ही चालान हो जाएगा।