यूपी कायम कर चुका है पांच करोड़ से अधिक लोगों के टेस्टिंग का रिकार्ड
यूपी में डब्ल्यूएचओ के तय मानक से लगभग 10 गुना अधिक टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट’ के मूलमंत्र को आगे बढ़ते हुए उत्तर प्रदेश रोज नए रिकार्ड बना रहा है। देश और दुनिया में योगी सरकार के कोविड प्रबंधन की तारीफ़ हो रही है। कोविड पर नियंत्रण करने में योगी सरकार सफल रही है।
इससे पहले पांच करोड़ कोविड टेस्टिंग करने वाला पहला राज्य बनने का गौरव भी उत्तर प्रदेश को मिल चुका है।
डब्ल्यूएचओ ने प्रतिदिन 32 हजार कोविड टेस्टिंग का मानक तय किया है। जबकि यूपी में प्रत्येक दिन औसतन तीन लाख से अधिक कोविड टेस्ट लगातार किये जा रहे हैं। योगी सरकार की सटीक रणनीति से उत्तर प्रदेश सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य बन गया है। बीते 24 घंटों में 02 लाख 84 हजार 911 टेस्ट किये जा चुके हैं। 05 करोड़ 19 लाख 08 हजार 115 सैम्पल की टेस्टिंग हुई है। तेजी से टेस्ट करने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। डब्ल्यूएचओ के मानकों से 10 गुना अधिक टेस्ट उसने नया रिकार्ड बना लिया है। गौरतलब है कि डब्ल्यूडएचओ पहले भी बीमारी से रोकथाम के लिये दिन-रात काम करने वाली योगी सरकार की तारीफ कर चुकी है। ग्रामीण इलाकों में कोरोना को रोकने के लिये चलाए गये महाअभियान, घर-घर सम्पर्क कर कोरोना की जांच और सामुदायिक केन्द्रों, पंचायत भवनों व स्कूलों में कोरोना मरीजों की जांच और इलाज की सुविधा की सराहना कर चुका है।