गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे CM योगी, शुक्रवार को पीएम और नड्डा से मुलाकात कर सकते है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज शाम को दिल्ली में गाजियाबाद तथा नोएडा के बीजेपी(BJP) नेताओं से भेंट होगी। इसके बाद वह बीजेपी(BJP) के राष्ट्रीय संगठन के नेताओं से मिलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दिन में 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ का आज रात में नई दिल्ली में प्रवास भी है। योगी के इस दौरे से बदलाव के कयास लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह 11 बजे उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात का कार्यक्रम रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी से भेंट करने के बाद उनकी कल केंद्र सरकार के अन्य मंत्रियों तथा बीजेपी(BJP) के सांसदों से भी मुलाकात होनी है। वह कल 12:30 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा(JP Nadaa) से भी भेंट कर सकते हैं। उनका यह अचानक दिल्ली दौरा बहुत से सवालों को भी जन्म देता है। ऐसे में अंदाजा लगाना स्वाभाविक है। लेकिन अब पूरी स्थितियां तो उनकी मुलाक़ात और बैठकों के बाद ही साफ़ हो पाएंगी कि यह दौरे का उद्देश्य क्या है। आने वाले एक-दो दिन उत्तर प्रदेश में बीजेपी राजनीति के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम को सौपेंगे रिपोर्ट
लखनऊ में बुधवार देर रात बीजेपी(BJP) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह तथा संगठन मंत्री सुनील बंसल(Sunil Bansal) के साथ बैठक के बाद बनी रिपोर्ट को आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी(BJP) के शीर्ष नेताओं को सौंपेंगे। इसके अलावा पिछले एक महीने से पंचायत चुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर भी वह चर्चा करेंगे। अब बीजेपी(BJP) नेताओं के यूपी सरकार और संगठन में किस तरीके के बदलाव होंगे। अब बीजेपी(BJP) को देखना होगा कि 2022 का विधानसभा चुनाव किन मुद्दों पर ल ड़ा जाए। इसके अलावा पंचायत चुनाव के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में किस तरीके से बीजेपी(BJP) बेहतरीन फिनिश करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बीजेपी(BJP) के शीर्ष नेतृत्व से इन मुद्दों पर भी बात होगी।