UP में फिर शुरू होगा सीएम योगी का मिशन रोजगार, इस साल के अंत तक दी जाएंगी 1 लाख सरकारी नौकरियां
यूपी में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) कम होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उत्तर प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां तेज करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है. योगी सरकार ने इस साल के अंत तक 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी (Government Jobs in UP) देने का लक्ष्य तय किया था. लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई थी. अब तक राज्य सरकार 4 साल में 4 लाख लोगों को नौकरी दे चुकी है. जिसमें 1 लाख से अधिक महिलाओं की सरकारी नौकरी मिली है. सरकार के मुताबिक मनरेगा के जरिये 1.50 करोड़ श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया गया है. इसके अलावा स्टार्ट अप के जरिए भी लोगों को रोजगार देने की कोशिश गई.
स्टार्ट अप इकाईयों से 5 लाख और औद्योगिक इकाइयों से 3 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया है. यही नहीं सरकार का दावा है कि ओडीओपी के माध्यम से 25 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है. नई उद्योग नीति से 5 लाख से ज़्यादा लोगों को रोजगार दिया गया. योगी सरकार ने एमएसएमई इकाइयों के जरिए भी लोगों को काम देने का प्रयास किया है. जिसके तहत 50 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयों से 1 करोड़ 80 लाख लोगों को रोजगार मिला.
सरकार के मुताबिक राज्य में 1 लाख 30 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गई है. 40 लाख से अधिक कामगारों/ श्रमिकों की स्किल मैपिंग के बाद उनको रोजगार दिया गया है. यही नहीं सरकार का दावा है कि अमेजन, फ्लिपकार्ट, एकेटीयू, बीएसई जैसी कम्पनियों के उत्पादों की मार्केटिंग में 65 हजार से ज्यादा व्यक्तियों को रोजगार दिलाया गया है.नोएडा में स्टेट डेटा सेंटर की स्थापना के बाद 50 हजार से ज़्यादा लोगों को वहां रोजगार मिलेगा. बता दें कि यूपी में शनिवार को 2.74 लाख टेस्ट के बावजूद पिछले 24 घंटे में सिर्फ 524 पॉजिटिव केस (Positive Case) मिले. अब रिकवरी रेट भी 98.1 प्रतिशत हो गई है. अब तक कुल 5.30 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं.