योगी सरकार की सफल नीति का परिणाम, प्रदेश में अब महज 8,101 एक्टिव केस
प्रदेश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहें हैं। सर्वाधिक आबादी वाले प्रदेश के अब ज्यादातर जिलों में दहाई से कम संख्या में संक्रमण के आंकड़ें दर्ज हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सफल निर्णयों और मार्गदर्शन के कारण आज प्रदेश की स्थिति दूसरे कई प्रदेशों के मुकाबले बेहतर हुई है। सोमवार को प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या घट कर 8,101 रही। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 339 नए केस सामने आए, जबकि इस बीच 1,116 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए। यह आंकड़ा काफी राहत देने वाला है क्योंकि सर्वाधिक आबादी वाला प्रदेश होने के बावजूद यूपी सक्रिय केस के मामले में अन्य प्रदेशों की तुलना में अच्छी स्थिति में है।
सीएम योगी की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के कारण यूपी दूसरे प्रदेशों को पछाड़ एक्टिव केसों की लिस्ट में काफी नीचे है।
बता दें कि भारत के एक तिहाई जिलों में अभी भी प्रतिशत से अधिक परीक्षण सकारात्मकता दर है जो देश के कई हिस्सों में उच्च वायरल प्रसार का संकेत देती है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 5 से 11 जून के बीच जुटाए गए जिलेवार आंकड़ों के अनुसार, भारत के 734 जिलों में से लगभग 258 या 35% में उच्च परीक्षण सकारात्मकता दर 5% से अधिक है, जबकि सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। प्रदेश में सबसे कम समग्र परीक्षण सकारात्मकता दर 3% है।
यूपी में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में गिरावट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यूपी कोविड मॉडल ऑफ ट्रेस-टेस्ट-ट्रीट ने कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने में अपनी सफलता की गवाही दी, जिसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) घटकर 0.1 प्रतिशत हो गई, जो अब तक का सबसे कम है। प्रदेश का टेस्ट पॉजिटिव रेट को कई दिनों से 1 प्रतिशत से नीचे रहा है। जबकि, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र उच्च संख्या में ताजा मामलों के साथ अपनी दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर में कोई कमी दिखाने में बुरी तरह विफल रहे हैं जो क्रमशः 10%, 12.72% और 5% है।
यूपी में पांच करोड़ से अधिक हुई जांचें
प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 36 लाख 02 हजार 870 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में 02 लाख 57 हजार 441 टेस्ट हुए और पॉजिटिविटी दर मात्र 0.1% रही, जबकि रिकवरी दर 98.2% हो गई है। कोरोना महामारी के बीच अब तक 16 लाख 72 हजार 968 प्रदेशवासी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
टीकाकरण से प्रदेशवासियों को मिल रही राहत
प्रदेश में कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। योगी सरकार आज से रिक्शा-ऑटो चालक, रेहड़ी-पटरी व्यवसायी एवं फल-सब्जी विक्रेताओं के निःशुल्क टीकाकरण का विशेष अभियान शुरू कर रही है। अब तक प्रदेश में लगभग 02 करोड़ 34 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाए जा चुके हैं। इसमें करीब 38 लाख 43 हजार ऐसे लोग हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। योगी सरकार *ने* जुलाई माह से 10-12 लाख वैक्सीन डोज प्रतिदिन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
एक्टिव केसों में यह राज्य हैं लिस्ट में ऊपर
देश में सबसे ज्यादा सक्रिय केस की बात करें, तो कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, असम, तेलंगाना, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पंजाब और गुजरात लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।