मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट मंत्र से यूपी में थमी कोविड की रफ्तार

By Tatkaal Khabar / 15-06-2021 03:21:58 am | 17063 Views | 0 Comments
#

यूपी में 2.57 लाख टेस्ट के बाद भी पिछले 24 घंटे में आए सिर्फ 340 नए कोविड केसेज

यूपी में कुल सक्रिय केस 7200 हैं जबकि यूपी से छोटे राज्यों में इससे ज्यादा मामले प्रतिदिन आ रहे

दूसरे राज्यों ने लगाया था पूर्ण लॉकडाउन जबकि उत्तर प्रदेश में लगाया गया केवल आंशिक कोरोना कर्फ़्यू 

दूसरे राज्यों बंद हुईं सारी आर्थिक गतिविधियाँ जबकि यूपी में सुचारु रूप से चलती रहीं आर्थिक गतिविधियाँ

उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण (COVID-19 Infection) कम हो रहा है. इसे देखते हुए योगी सरकार (Yogi Government) ने आगामी सोमवार 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू (Night Curfew) में और छूट देने का ऐलान किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक प्रभावी होगा. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा. वहीं पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी. इन सभी स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी. सीएम ने निर्देश दिया है कि नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जाएं.

इस बीच प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घण्टे में 339 कोरोना पॉज़िटिव मिले. प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 1116 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए. प्रदेश में एक्टिव इंफेक्शन के 8 हज़ार 111 केस हैं, इनमें से 4 हज़ार 849 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में 74 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट 98.2 फ़ीसदी हो गया है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 2 लाख 57 हज़ार 441 सैम्पल की जांच की गई, इन मे 1 लाख 31 हज़ार 650 आरटीपीसीआर है. प्रदेश में 5 करोड़ टेस्ट किया गया है. प्रदेश में शुरू से पॉजीटिविटी रेट 3.1 फीसदी है, पिछले 24 घण्टे का पॉजीटिविटी रेट 0.2 फ़ीसदी रहा, जून में पॉजीटिविटी रेट 0.3 फ़ीसदी रही. प्रदेश में अब तक कुल 2 करोड़ 29 लाख 56 हज़ार 10 डोज़ वैक्सीन दी जा चुकी है. आज से विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई है जो लोग ज़्यादा लोगों के संपर्क में आते हैं उनको टीका दिया जाएगा. वैक्सीन कारगर और सुरक्षित है, इसलिए टीकाकरण ज़रूर कराएं.