उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी ने इस साल घर से ही योग का किया आग्रह

By Tatkaal Khabar / 16-06-2021 02:24:09 am | 31370 Views | 0 Comments
#

इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 'योग फ्रॉम होम' होने जा रहा है। मौजूदा कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल के तहत घर पर रहने और परिवार के साथ योग करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इस दिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भी जरूरी होगा। महामारी और स्कूलों के बंद रहने के मद्देनजर स्कूलों में योग कार्यक्रम नहीं होंगे। 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस आयोजन को प्रचारित करने का निर्देश दिया और इस तथ्य को महामारी में योग सभी के लिए फायदेमंद है। सरकार ने ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसका प्रचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी किया जाएगा। सरकार योग वीडियो प्रतियोगिता, योग कला प्रतियोगिता और योग प्रश्नोत्तरी भी आयोजित करेगी। योग वीडियो प्रतियोगिता के तहत प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेताओं को तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएंगे।

प्रतियोगिता 5 वर्ष से 60 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए खुली है। राज्य स्तर पर प्रत्येक श्रेणी के अंतर्गत प्रत्येक स्तर में कम से कम 500 प्रतिभागियों और जिला स्तर पर कम से कम 50 प्रतिभागियों को पंजीकृत करना अनिवार्य कर दिया गया है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण सहित विशेष कार्यक्रम दूरदर्शन द्वारा किए जाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है। मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है। विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है।