Wuhan Lab Leak: अमेरिका में चीन के टॉप अधिकारी ने US को सौंपी वुहान लैब की सीक्रेट जानकारी

By Tatkaal Khabar / 18-06-2021 02:46:13 am | 13283 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस को लेकर एक हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है. एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है कि चीन का एक बड़ा अधिकारी अमेरिका के लिए काम कर रहा है. इस अधिकारी ने वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (Wuhan Institute of Virology) से जुड़ी खुफिया जानकारी भी अमेरिका को सौंपी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी उप-राज्य सुरक्षा मंत्री डोंग जिंगवेई (Dong Jingwei) कथित तौर पर अमेरिका चले गए हैं और वहां वुहान लैब से जुड़ी खुफिया जानकारी दे दी है.

ऐसा कहा जा रहा है कि डोंग जिंगवेई अपनी बेटी डोंग यांग के साथ 10 फरवरी को भागकर अमेरिका आ गए थे. स्पाई टॉक की रिपोर्ट के हवाले से डेली मेल ने बताया है, डोंग अप्रैल 2018 में उप मंत्री के पद पर नियुक्त हुए थे. वह काउंटर-इंटेलिजेंस के प्रमुख रह चुके हैं (Chinese Top Official in US). चीन में उन्हें गुओनबु के नाम से जाना जाता है. अगर ये रिपोर्ट सही है, तो चीन के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब किसी अधिकारी ने इतना साहस दिखाया है. ऐसे दावे हैं कि उन्होंने वुहान लैब के बारे में अमेरिकी अधिकारियों को जानकारी दी है. जहां से कोविड-19 के निकलने की बात कही जा रही है.इस खबर के बाद से वुहान लैब लीक थ्योरी के दावों को और बल मिल रहा है. डोंग की कई तस्वीरें भी ऑनलाइन वायरल हो रही हैं, एक तस्वीर को चीनी विदेश मंत्रालय (Chinese Foreign Ministry) के पूर्व अधिकारी डॉक्टर हान लियानचाओ ने पोस्ट किया है. उन्होंने कहा है कि बीजिंग ने मार्च में कुछ अधिकारियों को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन से मिलने के लिए भेजा था. ताकि डोंग को चीन के हवाले किया जा सके. हान का दावा है कि डोंग को आखिरी बार लोगों के बीच सितंबर 2020 में देखा गया था. हालांकि उनके दावों में कितनी सच्चाई है, इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता है.