WTC फाइनल का दूसरा दिन :टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 100 रन के पार, कोहली और रहाणे क्रीज पर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। पहला दिन बारिश से धुलने के बाद दूसरे दिन टॉस हुआ। न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 100+ रन बना लिए हैं। फिलहाल, भारतीय कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। चेतेश्वर पुजारा को ट्रेंट बोल्ट ने 5वीं बार आउट किया। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...
पुजारा 54 बॉल पर सिर्फ 8 रन बनाकर LBW हुए। बोल्ट पुजारा को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले कीवी गेंदबाज हैं। ओपनर शुभमन गिल 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नील वैगनर की बॉल पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने उनका कैच लपका।
इससे पहले रोहित शर्मा 34 रन बनाकर काइल जेमिसन की बॉल पर आउट हुए। टिम साउदी ने उनका शानदार कैच लपका। रोहित ने गिल के साथ 62 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इंग्लैंड में दूसरा टेस्ट खेल रहे रोहित का यहां यह अपना हाइएस्ट स्कोर है। उन्होंने इंग्लैंड में पहला टेस्ट 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में ही खेला था। तब उन्होंने 28 रन बनाए थे।41वें ओवर की 5वीं बॉल कोहली के बल्ले के पास से निकलकर विकेटकीपर के हाथ में चली गई थी। गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और कीवी टीम ने अपील की, जिस पर अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने कोई फैसला नहीं किया। इस पर न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन DRS लेना चाह रहे थे, तभी इलिंगवर्थ ने उन्हें बताया कि मैंने अंपायर रिव्यू लिया है। अंपायर के इस फैसले पर विराट नाराज दिखे। हालांकि, रिव्यू में कोहली नॉटआउट दिए गए।
नियम के मुताबिक, मैच में अंपायर रिव्यू तभी लिया जा सकता है, जब खिलाड़ी के द्वारा लिया गया कैच क्लियर न हो। जबकि मैच में साफ देखा गया था कि विकेटकीपर ने बॉल सफाई से पकड़ ली थी। ऐसे में क्रिकेट के दिग्गजों ने अंपायर का यह रिव्यू लेना नियम के खिलाफ माना गया।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का पहला चौका शुभमन गिल ने जमाया। यह उन्होंने पारी के छठे ओवर की चौथी बॉल पर लगाया। यह पेसर ट्रेंट बोल्ट का तीसरा ओवर था। 17वें ओवर की 5वीं बॉल शुभमन गिल के हेलमेट पर लगी। अच्छी बात है कि गिल को कोई चोट नहीं आई। मैदान पर ही चेकअप के बाद गिल ने दोबारा खेलना शुरू किया। यह ओवर फास्ट बॉलर काइल जेमिसन का था।
कोहली ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा
विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 61 टेस्ट खेलने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा है। धोनी ने 60 टेस्ट में कप्तानी की थी। तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 49 टेस्ट में कप्तानी की थी।