India vs New Zealand, WTC Final 2021 Day 5: भारत के नाम पहला सेशन, लंच तक न्यूजीलैंड- 135/5
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) का आज पांचवां दिन है. एक घंटे की देरी से शुरू हुए पांचवें दिन के पहले सेशन में भारत ने 3 सफलताएं हासिल कर न्यूजीलैंड पर दबाव बना दिया है. लंच तक न्यूजीलैंड ने 135 रनों तक 5 विकेट गंवा दिए. मोहम्मद शमी ने 2 विकेट हासिल किए, जबकि एक विकेट इशांत शर्मा को मिला. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन (19) अभी भी मोर्चा थामे हुए हैं. कीवी टीम अभी भी भारत के स्कोर से 82 रन पीछे है.
पांचवें दिन का खेल शुरू होने से ठीक पहले बारिश होने के कारण मुकाबला शुरू होने में एक घंटे की देरी हुई. भारत के लिए तीनों पेसरों ने ही पहले घंटे में गेंदबाजी की. लाइन और लेंथ कसी हुई थी, लेकिन पहले एक घंटे में एक भी सफलता नहीं मिली. हालांकि, विलियमसन और टेलर ने ज्यादा रन भी नहीं बनाए.
पहले सेशन के दूसरे घंटे में भारतीय गेंदबाजों ने पहले घंटे के दबाव का फल चखा. मोहम्मद शमी ने रॉस टेलर (11) को आउट कर भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई. फिर लंच से ठीक पहले आखिरी 3 ओवरों में इशांत शर्मा और शमी ने एक-एक विकेट और हासिल किया. न्यूजीलैंड ने इस सेशन में 34 रन बनाए और 3 विकेट गंवाए.