CM योगी उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के बेटे की शादी की बधाई देने पहुंचे उनके आवास
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भाजपा मिशन 2022 को लेकर मंगलवार को सियासी मंथन कर रही है। इसी बीच अचानक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य के यहां खाने पर पहुंचे। योगी के अलावा उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होशबोले और सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल और क्षेत्र प्रचारक अनिल सिंह समेत कुछ और पदाधिकारी भी मौर्य के आवास पर लंच में थे।
बताया जा रहा है कि योगी उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के बेटे की शादी की बधाई देने के लिए पहुंचे थे।