UP में DGP एचसी अवस्थी हुए रिटायर, सीएम योगी बोले- सराहनीय रही भूमिका
उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी (DGP HC Awasthi) आज 30 जून को रिटायर हो गए. रिटायरमेंट के साथ ही उन्होंने बुधवार को अपना चार्ज छोड़ दिया है. एचसी अवस्थी ने यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार को डीजीपी का चार्ज सौंपा है. प्रशांत कुमार अगले डीजीपी के नाम का ऐलान होने तक जिम्मेदारी संभालते रहेंगे. बता दें अभी तक सरकार ने अगले डीजीपी की घोषणा नहीं की है.
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद वह डीजीपी मुख्यालय पहुंचे और एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को पदभार सौंपा। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। वह नए डीजीपी की तैनाती तक जिम्मेदारी संभालते रहेंगे। डीजीपी मुख्यालय में हाई-टी के बाद सादे समारोह में हितेश चंद्र अवस्थी को विदाई दी गई। विदाई के अवसर पर रैतिक परेड के आयोजन की परंपरा रही है, लेकिन कोविड संक्रमण काल के चलते इस बार ऐसा कोई परंपरागत आयोजन नहीं की गई। अब प्रदेश के नए पुलिस मुखिया के नाम की घोषणा का इंतजार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही नए डीजीपी के नाम का ऐलान कर सकते हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी एचसी अवस्थी की सेवा की सराहना की है. उन्होंने ट्वीट किया है, "पुलिस महानिदेशक श्री एचसी अवस्थी जी आज 36 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं. आईपीएस अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी लंबी सेवावधि के दौरान एक अच्छे नेतृत्वकर्ता, तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में देश-प्रदेश की सेवा की है. कोविड की विभीषिका के बीच एचसी अवस्थी जी ने उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया की महती जिम्मेदारी का निर्वहन किया है. कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम- 9 के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में भी उनकी भूमिका सराहनीय रही."