PM मोदी ने UP जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में BJP की जीत का श्रेय CM योगी को दिया

By Tatkaal Khabar / 03-07-2021 03:54:30 am | 14123 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने एकतरफा जीत दर्ज की है. प्रदेश की 75 सीटों में से 67 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हुआ है. वहीं, इस प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका श्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा-यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है. इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है. यूपी सरकार और भाजपा संगठन को इसके लिए हार्दिक बधाई.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के नए जिला पंचायत अध्यक्षों को बधाई दी है. आपको बता दें कि इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में राज्य की 75 सीटों में से 67 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने परचम लहराया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं. सीएम योगी ने कहा कि, त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था की ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्होंने आगे कहा कि जिला पंचायत के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में विकास के महत्वपूर्ण कार्य संचालित होते हैं. सीएम योगी ने आगे कहा कि जिला पंचायत अध्यक्षों से पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से अपने पद के दायित्वों का निर्वहन करने की अपेक्षा करता हूं.