उत्तर प्रदेश / यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी: सीएम योगी

By Tatkaal Khabar / 04-07-2021 02:27:36 am | 12514 Views | 0 Comments
#

 उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में बीजेपी ने अपना दबदबा कायम रखा. सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी ने 75 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की है. शनिवार को राज्‍य निर्वाचन आयोग ने 53 जिलों के परिणाम घोषित कर दिए. इससे पहले मंगलवार को 22 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए थे, जिनमें अधिकतर बीजेपी के कैंडिडेट्स थे. इस जीत से गदगद सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों में 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
योगी ने ट्वीट कर जीत को ऐतिहासिक बताया
यूपी के सीएम योगी ने जीत के बाद ट्वीट कर इसे ऐतिहासिक बताया. उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया, ''उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी की लोक कल्याणकारी नीतियों का प्रतिफल है. यह उत्तर प्रदेश में स्थापित सुशासन के प्रति जन विश्वास का प्रकटीकरण है. सभी प्रदेशवासियों का धन्यवाद एवं विजय की हार्दिक बधाई.''
सपा को सिर्फ 4 सीटें मिलीं
राज्‍य निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 53 जिलों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ. तीन बजे के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए गए. सूत्रों के अनुसार शनिवार को हुई मतगणना में एटा, संत कबीर नगर, आजमगढ़ और बलिया में समाजवादी पार्टी, बागपत में राष्ट्रीय लोकदल, जौनपुर में निर्दलीय और प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल की उम्मीदवार को जीत मिली. इनके अलावा, शेष सभी सीटें बीजेपी समर्थित उम्मीदवारों ने जीती हैं. 
पीएम और गृहमंत्री ने कार्यकर्ताओं को दिया श्रेय 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भगवा पार्टी की इस जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है.’’ शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की भव्य जीत पर योगी आदित्यनाथ और स्वतंत्र देव सिंह व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. नरेंद्र मोदी व योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश के किसान, गरीब व वंचित वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा कर प्रगति के नए मापदंड स्थापित करती रहेगी.’’