अमेरिका विशेष अनुदान के तौर पर भारत को देगा 30 लाख वैक्सीन

By Tatkaal Khabar / 05-07-2021 02:51:57 am | 22592 Views | 0 Comments
#

भारत को अमेरिका से विशेष अनुदान के तौर पर आवंटित 30 लाख वैक्सीन मिलने के आसार हैं। दोंनों देशों के बीच वैक्सीन डिप्लोमेसी को लेकर लगातार संपर्क बना हुआ है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के हाल ही में ऐलान करने के करने के बाद विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोवैक्स के जरिए भारत को 8 करोड़ कोरोना वैक्सीन दी जाएगी।

बता दें कि 2 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति ने घोषणा की थी कि अमेरिका समर्थित कोवैक्स ग्लोबल वैक्सीन शेयरिंग प्रोग्राम के तहत अपने भंडार से कोविड के 75 फीसद 2.5 करोड़ डोज की पहली किश्त में से तकरीबन 1.9 करोड़ आवंटित करेगा। यह दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के साथ-साथ अफ्रीका के लिए भी होंगी। बाइडन का यह कदम जून के आखिरी तक वैश्विक स्तर पर आठ करोड़ वैक्सीन्स को शेयर करने के लिए उनके प्रशासन के फ्रेमवर्क का एक हिस्सा है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत में वैक्सीन्स की शिपमेंट कब तक पहुंचेगी, इसके बारे में मेरे पास कोई विशेष जानकारी नहीं है। उन्‍होंने कहा कि बेशक भारत को उन आठ करोड़ टीकों का एक हिस्सा मिलेगा, जो कि कोवैक्स के जरिए से दिया जाएगा। मेरा मानना है कि उस क्षेत्र के लिए लगभग 60 लाख टीके होंगे। बता दें कि कई देशों के लिए कोरोना वैक्सीन मुहैया करवाने के लिए कोवैक्स का गठन किया गया है।


विदेश विभाग के प्रवक्ता ने आगे कहा कि हम जानते हैं कि भारत को इस महामारी से बहुत नुकसान हुआ है। उन्‍होंने कहा कि जैसा कि हमने इन टीकों के मामले में किया है, वैसा ही हमने वैक्सीन को साझा करने की घोषणा से पहले भी किया था। हमने इस महामारी से बाहर निकलने का रास्ता दिखाने में मदद करने के लिए भारत में अपने भागीदारों के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी बताया है।