अयोध्या में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 12 लोग सरयू नदी में डूबे,CMयोगी आदित्यनाथ ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने दिए निर्देश

By Tatkaal Khabar / 09-07-2021 03:21:20 am | 9158 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गुप्तार घाट पर सरयू नदी में एक ही परिवार के 12 लोगों के डूबने का मामला सामने आया है। ये सभी लोग घाट पर स्नान कर रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हो गया। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, इसके लिए पीएसी के गोताखोर लगाए गए हैं।
खबरों के मुताबिक, ये परिवार आगरा का बताया जा रहा है, जो सरयू में स्नान के लिए गुप्तार घाट आया था, लेकिन वहां पर तेज धारा की वजह से पहले कुछ लोग डूबे और फिर उन्हें बचाने के कारण बाकी लोग भी फंस गए।

जब स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनी, तब जाकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई और बिना समय गंवाए वहां पर गोताखोर की एक टीम भी पहुंच गई। जरूरत पड़ने पर एनडीआएफ की टीम को भी बुलाया जा सकता है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने को कहा है।