IND VS ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भिड़ने से पहले इंग्लैंड टीम को लगा बड़ा झटका

By Tatkaal Khabar / 10-07-2021 02:15:49 am | 31759 Views | 0 Comments
#

भारत और पाकिस्तान के बीच 4 अगस्त से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है।दरअसल टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले इंग्लैंड टीम का एक खिलाड़ी चोटिल हो गया है। ख़बरों की माने तो इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हो गए हैं।
 विटालिटी ब्लास्ट में खेलते हुए ओली पोप को चोट का सामना करना पड़ा ।ईसीबी द्वारा ओली पोप की चोट पर आधिकारिक बयान भी जारी कर दिया गया है।बोर्ड ने बताया है कि ओली पोप को मसल थाई इंजरी हुई है । ऐसे में ईसीबी और सरे उनकी रिहैब पर काम करेंगी, ताकि वह भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सके ।हालांकि यह बिल्कुल भी साफ नहीं है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक ओली पोप फिट हो पाएंगे या नहीं।गौर करने वाली बात है कि ओली पोप ने अब तक इंग्लैंड के लिए 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 882 रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।भारत और इंग्लैंड की बीच अगस्त -सितंबर में पांच टेस्ट मैच होने हैं।

टेस्ट सीरीज का पहला मैच 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में खेला जाएगा।वहीं इसके बाद दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त तक लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होगा। तीसरा टेस्ट 25 से 29 अगस्त तक लीड्स और चौथा 2 से 6 सितंबर तक लंदन के द ओवल मैदान पर होगा। वहीं सीरीज का पांचवां टेस्ट 10 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जाएगा।