UP Block Pramukh chunav: CM योगी ने दिया PM मोदी को जीत का श्रेय, बोले- बिना भेद-भाव किया विकास

By Tatkaal Khabar / 10-07-2021 02:38:52 am | 11310 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में आज ब्लॉक प्रमुखों (UP Block Pramukh Elections 2021) के लिए चुनाव हुए. इस दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई. इन चुनावों के नतीजे आज ही शाम तक ही आ जाएंगे. इससे पहले 349 सीटों पर पहले ही निर्विरोध चुनाव हो चुका है. इस बीच उत्तर प्रदेश के इटावा, बाराबंकी और कानपुर सहित कई जगहों पर बवाल हुआ. खबर लिखे जाने तक 825 में से 655 सीटों के नतीजे आ चुके हैं. BJP समर्थित 525 प्रत्याशी जीत चुके हैं तो समाजवादी पार्टी के 63 प्रत्याशी जीते हैं. कांग्रेस 00 पर है तो अन्य के खाते में 67 सीटें गई हैं.

'योजनाओं को बिना भेदभाव पहुंचाया'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, पिछले सवा चार वर्ष के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के प्रत्येक तबके के लिए जो योजनाएं बनाई गईं उन्हें बिना भेदभाव समाज तक पहुंचाने का कार्य हुआ है. केन्द्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में प्रदेश संगठन और सरकार ने मिलकर जनता तक योजनाओं को बिना भेदभाव पहुंचाने का कार्य किया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम उसके जीवंत उदाहरण हैं. पार्टी की जो रणनीति थी जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के माध्यम से आगे बढ़ी, उसका परिणाम था 75 जिला पंचायत अध्यक्ष में से 67 सीटों पर भाजपा और सहयोगी दलों ने विजय प्राप्त की. क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव में 635 से अधिक सीटों पर भाजपा अपने सहयोगियों और समर्थकों के साथ विजयी बन रही है, ये संख्या पूरे परिणाम आने पर अभी और बढ़ेगी.  

'जनता का रुझान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में'
नतीजों के बाद बीजेपी दफ्तर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष, स्वतंत्र देव सिंह, यूपी के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा और यूपी बीजेपी के संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे. इस दौरान स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, पीएम मोदी और सीएम योगी की लोकप्रियता और जनकल्याणकारी योजनाओं की जीत है. योगी सरकार में किसी गुंडे को माफी नहीं है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजों से साबित हो गया है कि जनता का रुझान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है.