सीएम योगी आदित्यनाथ का एलान , सोमवार से सीएम आवास पर शुरू होगा जनता दरबार
प्रदेश के लोगों को उनकी समस्या से तत्काल निजात दिलाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार से लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर जनता दरबार फिर शुरू कर रहे हैं। वह अपने आवास पर जनता की समस्या सुनने के साथ ही तत्काल निराकरण के लिए निर्देश भी देंगे।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के दोनों स्ट्रेन के कारण प्रदेश में लम्बे समय तक लॉकडाउन के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने में सफल सीएम योगी आदित्यनाथ अब जनता को बड़ी राहत दे रहे हैं। जिलों में समस्या का निराकरण न होने के कारण लखनऊ आने वालें की समस्या अब सीएम योगी आदित्यनाथ सुनेंगे। अभी तक फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के कारण स्थगित होने वाला मुख्यमंत्री का जनता दरबार कल से फिर शुरू होगा। लखनऊ में सुबह नौ से दस बजे तक सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर अब जनता का समस्या को सुनेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार से प्रात: नौ बजे से लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे तथा उनके समाधान के लिए सम्बन्धित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास, पांच कालिदास मार्ग पर 12 जुलाई से जनता दर्शन कार्यक्रम में लोगों से मिलेंगे। जनता दर्शन कार्यक्रम के आयोजन को कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित किया गया था। प्रदेश में संक्रमण की स्थिति में निरंतर हो रहे सुधार के के कारण मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम को पुन: प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। वह एक घंटा तक जनता की समस्या सुनेंगे।