समस्त प्रोटोकाल के साथ पारंपरिक कांवड़ यात्रा को CM योगी ने दिया मंजूरी

By Tatkaal Khabar / 13-07-2021 02:30:24 am | 13282 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही यह बात साफ कर चुके थे कि कावड़ यात्रा को नहीं रोका नहीं जाएगा। लेकिन उत्तराखंड सरकार जिस तरह से कावड़ यात्रा को लेकर दुविधा में दिख रही है उससे कहीं ना कहीं शिव भक्तों के अंदर निराशा के भाव उत्पन्न जरूर हो रहे है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 को निर्देश दिए कि पारंपरिक कांवड़ यात्रा कोविड प्रोटोकॉल के साथ हो सकेगी। कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कांवड़ संघों से संवाद कर न्यूनतम लोगों की सहभागिता का अनुरोध किया जाए। वहीं, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने उत्तराखंड ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कोरोना महामारी की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए कांवड़ यात्रा (जुलाई-अगस्त) को अनुमति नहीं देने का आग्रह किया है।
 

योगी आदित्यनाथ ने अपने निर्देश में यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग जारी रखी जाए। कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा निर्देश दिए कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। कल 43 ज़िलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला, जबकि 32 जनपदों में इकाई अंक में मरीज़ मिले।