AUS vs WI: मिशेल मार्श के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जीता ऑस्ट्रेलिया

By Tatkaal Khabar / 15-07-2021 01:49:22 am | 23944 Views | 0 Comments
#

वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी 20 में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की. मिशेल मार्श ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 4 रन से जीत दिलाई. 

चौथे टी20 में 4 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया

मिचेल मार्श के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाले में चार रन से मात दी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्श और आरोन फिंच की अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए कैरेबियन टीम ने जोरदार संघर्ष किया लेकिन अंत में टीम जीत से चार रन से चूक गई. वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और एविन लुईस ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों ने महज 29 गेंदों पर पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. 

मार्श ने खेली ताबड़तोड़ पारी

मिशेल मार्श ने 44 गेंद पर 75 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी वेस्टइंडीज टीम को तंग किया. मार्श ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके. मिशेल मार्श को मौन ऑफ द मैच भी घोषित किया गया. इस सीरीज में ये कंगारुओं की पहली जीत है. 
वेस्टइंडीज के पास अजेय बढ़त

इससे पहले वेस्टइंडीज ने शुरुआती तीनों टी 20 मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त हासिल कर ली है. वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया ने 185 रन पर ही रोक दिया था. 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और एविन लुईस ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. 

दोनों खिलाड़ियों ने महज 29 गेंदों पर पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. लुईस 14 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाकर एडम जाम्पा की गेंद पर बोल्ड हो गए. पिछले मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ने वाले क्रिस गेल आज कुछ खास नहीं कर सके एक रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर आउट हो गए. 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत एक बार फिर बेहद खराब रही. दूसरे ही ओवर में ओशाने थॉमस ने विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को 5 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया. 29 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श इस दौरे पर टीम की नई उम्मीद बनकर उभरे हैं. 

इस बल्लेबाज चार मैचों के अंदर तीसरा अर्धशतक जड़ा. मार्श ने कप्तान आरोन फिंच के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 गेंदों में 114 रनों की साझेदारी की. फिंच ने 37 गेंदों में पांच चौके और तीन चौकों की मदद से 53 रन बनाए और उनका विकेट हेडन वाल्श ने लिया. फिंच-मार्श की जोड़ी टूटते ही एक बार भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमजोरी सामने आ गई है.