टूरिस्ट गाड़ी में अचानक चढ़े तीन शेर
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी चीजें दिखाई देती हैं जिन्हें देखकर हम लोग हैरान रह जाते हैं। इनमें कभी कुछ हंसी-मजाक की चीजें दिखाई जाती हैं तो कभी हैरान कर देने वाली। हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो भी कुछ हैरान करने वाला और कुछ डरा देने वाला है।
इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. इस टूरिस्ट गाड़ी में कई लोग भी बैठे हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की है। इस वीडियो को अपलोड करते हुए उन्होंने मजाकियां अंदाज में लिखा, बुफे लंच।
बता दें कि वीडियो में दिख रही टूरिस्ट गाड़ी में जालियां लगी हैं जिनमें लोगों को बैठा हुआ देखा जा सकता है। बाघों ने गाड़ी को घेर रखा है और लोग बाघ को देखकर हैरान परेशआन दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो को अब तक 28 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है। लोग वीडियो पर कमेंट कर बता रहे हैं कि यह बेहद डरावना है।लोग सवाल कर रहे थे कि क्या लोग वहां से सुरक्षित निकल सके या नहीं।