हो जाइये अलर्ट, कोरोना की तीसरी लहर हो सकती है घातक

By Tatkaal Khabar / 16-07-2021 03:32:44 am | 17212 Views | 0 Comments
#

भारत में कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने किस कदर कहर बरपाया। लोग संक्रमित हुए और काफी लोगों की जान भी ये वायरस ले रहा है। वहीं, कोरोना के केस भले ही मौजूदा समय में कम हैं, लेकिन ये वायरस अब भी हमारे बीच मौजूद है। वहीं, विशेषज्ञ कोरोना की तीसरी लहर आने की चेतावनी पहले ही दे चुके हैं। ऐसे में हर किसी को कोरोना के नियमों का पालन करना जरूरी है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो पूरी तरह कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं और कोरोना के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में तीसरी लहर काफी घातक हो सकती है। तो चलिए आपको उन गलतियों के बारे में बताते हैं जो लोग कर रहे हैं, लेकिन आपको इन गलतियों को नहीं करना है।

मास्क न पहनना
अगर आप मास्क नहीं पहन रहे हैं या मास्क को गले में लटाकर घूम रहे हैं, तो आप गलत कर रहे हैं। कोरोना से बचने के लिए हर किसी को मास्क पहनना चाहिए। किसी से मिलते समय, घर से बाहर जाते समय आदि आपको मास्क पहनकर रखना चाहिए। सर्जिकल, कपड़े वाला और एन95 मास्क आप पहन सकते हैं और साथ ही समय-समय पर आपको मास्क को बदल लेना चाहिए।

सामाजिक दूरी का पालन न करना
हमें कोरोना की तीसरी लहर से खुद को बचाना है, अपनो को बचाना है तो हमें सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए। दुकानों में, मॉल में, दफ्तर में, सार्वजनिक वाहनों में, मेट्रो में आदि जगहों पर सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए। लेकिन लोग इसमें लापरवाही बरत रहे हैं, जिसे आपको सुधारना चाहिए।

हाथों की सफाई न करना
आपको अपने हाथों को साफ करके रखना चाहिए। कई लोग अपने हाथों को सैनिटाइजर या साबुन की मदद से साफ नहीं करते हैं, जो कि पूरी तरह गलत है। हम कहीं बाहर जा रहे हैं, तो अपने साथ सैनिटाइजर रखें, घर आने के बाद हाथों को सैनिटाइज करें। वहीं, अगर आप दफ्तर या कहीं बाहर से घर पर आ रहे हैं तो आप स्नान भी कर सकते हैं।

बेवजह घर से बाहर जाना
कई लोग अब भी घर पर नहीं रह रहे हैं। कुछ लोग तो बिना मास्क लगाएं बेवजह घर से बाहर घूमने जा रहे हैं, ऐसे में इनके संक्रमित होने का खतरा काफी ज्यादा है। वहीं, जो लोग पहाड़ों पर घूमने के लिए गए हैं, वहां भी लोगों की लापरवाही साफ नजर आ रही है। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर को बढ़ाना देने में ये लोग योगदान दे सकते हैं। इसलिए बेवजह घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए।

वैक्सीन न लगवाना
कोरोना से बचने के लिए मौजूदा समय में हर किसी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। कई लोगों में इसको लेकर कई गलतफहमी भी है। लेकिन आपको बता दें कि डॉक्टर्स से लेकर विशेषज्ञ तक कह चुके हैं कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और पूरी तरह असरदार है। इसलिए सभी को अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए, साथ ही टीकाकरण के बाद भी कोरोना के नियमों का पालन करना चाहिए।