UP ने कोरोना टीकाकरण में दूसरे प्रदेशों को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बनाया
उत्तर प्रदेश ने कोरोना टीकाकरण में दूसरे प्रदेशों को पीछे छोड़ते हुए अपने नाम एक नया रिकॉर्ड हासिल किया है. 4 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन करने वाला उत्तर प्रदेश देश का एक मात्र राज्य है. वैक्सीनेशन के आंकड़ों की संख्या में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. जहां अब तक 3.89 करोड़ वैक्सीनेशन हुए हैं.
4 करोड़ से ज्यादा का हुआ वैक्सीनेशन
प्रदेश में अब तक हुए 4 करोड़,13 हजार लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वैक्सीन की पहली खुराक 3 करोड़ 35 लाख से ऊपर और दूसरी डोज 64 लाख से ऊपर दी जा चुकी है. बता दें कि प्रदेश में 31 अगस्त तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मिशन जून के तहत प्रदेश सरकार ने एक करोड़ लोगों को वैक्सीन का डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था लेकिन प्रदेश में इससे कहीं अधिक एक करोड़ 29 हजार टीके की डोज दी गई.
6 करोड़ से ज्यादा हुई टेस्टिंग
कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बावजूद भी यूपी में एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखे जाने के निर्देश सीएम योगी ने दिए हैं. एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की नीति यूपी में कोरोना नियंत्रण में मददगार रही है. यूपी 6 करोड़ से अधिक कोरोना की जांच करने वाला राज्य बना है. प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 18 लाख 53 हजार 252 से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है. प्रदेश में कोरोना की रिकवरी रेट 98.6 % चल रही है.