कल्याण सिंह की तबीयत अच्छी नहीं , अस्पताल जाकर हाल लिया सीएम योगी ने

By Tatkaal Khabar / 18-07-2021 01:37:14 am | 9873 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उन्हें ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है। सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पीजीआई पहुंचे और कल्याण सिंह से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, ''उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह 17 जुलाई की दोपहर तक चिकित्सकीय रूप से बेहतर कर रहे थे। शाम को उन्होंने सांस लेने में तकलीफ के साथ पेट फूलने की शिकायत की। ऑक्सीजन थेरेपी शुरू की गई। सभी उपयुक्त रक्त परीक्षण किए गए। यूएसजी इमेजिंग, ईसीएचओ और न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोमेडिसिन, गैस्ट्रोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी और पल्मोनरी मेडिसिन से परामर्श तत्काल आधार पर किया गया और चिकित्सा को अनुकूलित किया गया। नए संक्रमण, सेप्सिस की संभावना को देखते हुए एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल का विस्तार किया गया है।''

बता दें, कल्‍याण सिंह लंबे समय से बीमार हैं। 21 जून को अनियंत्रित रक्त शर्करा और रक्तचाप आदि की शिकायत के बाद उन्हें लखनऊ के लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया था। यहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन 3 जुलाई की रात रक्तचाप अत्यधिक बढ़ने के कारण कल्‍याण सिंह को माइनर अटैक पड़ा, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। इसके बाद चार जुलाई को उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया। प्रधानमंत्री मोदी खुद कल्याण सिंह के स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। वह फोन पर कल्याण सिंह के बारे में जानकारी लेते रहते हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, शाहनवाज हुसैन, यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम नेता अस्‍पताल का दौरा कर चुके हैं।