राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री योगी कल प्रदेश में कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा के लिए‘उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ प्रारम्भ करेंगे

By Rupali Mukherjee Trivedi / 22-07-2021 03:35:18 am | 9306 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: 22जुलाई, 2021

राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल  तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा प्रदेश में कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था हेतु कल 22 जुलाई, 2021 को यहां ‘उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ प्रारम्भ की जाएगी।

यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि 0 से 18 वर्ष की आयु के बच्चे जिनके माता या पिता अथवा दोनों की कोविड-19 संक्रमण के कारण मृत्यु हो गयी है, उन्हें ‘उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ के तहत 04 हजार रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

इस योजना के तहत 11 से 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों की निःशुल्क शिक्षा, अटल आवासीय विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में करायी जाएगी। प्रदेश सरकार ऐसी अनाथ बालिकाओं के विवाह योग्य होने पर उनकी शादी हेतु 01 लाख 01 हजार रुपए उपलब्ध कराएगी। कक्षा 9 या इससे ऊपर की कक्षा में अथवा व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष आयु तक के ऐसे बच्चों को टैबलेट/लैपटॉप की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।