उत्तर प्रदेश में 9 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार, अगले 6 माह में सभी 75 जिलों में होंगे: CM योगी
लखनऊ
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के बाद आम लोगों की सबसे बड़ी शिकायत स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से रहती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण कोरोना काल के दौरान साफ तौर पर देखने को मिलाा है।अब योगी सरकार यूपी को जल्द ही 9 मेडिकल कॉलेज देने जा रही है। तेजी से की जारी नियुक्तियों के बाद प्रदेश में रोजगार बढ़ने के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में भी बेहतर सुधार होगा।
जुलाई में हो सकता है प्रधानमंत्री मोदी के हाथों लोकार्पण
शनिवार को टीम 9 के साथ हुई बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए इस साल के अंत तक 9 नए मेडिकल कॉलेजों की शुरुआत करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इन मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जिसके चलते जुलाई में ही भारत के प्रधानमंत्री के हाथों इन मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण किया जाना भी तय हुआ है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक साथ 9 मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के इतिहास में अभूतपूर्व अवसर होगा।
सीएम योगी का निर्देश 'पारदर्शिता के साथ हो फैकल्टी का चयन
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आला अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि इन सभी मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी का चयन शुचिता और पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आम जनमानस को इन मेडिकल कॉलेजों में बेहतर सुविधाएं देने के लिए मेरिट के आधार पर अच्छे शिक्षकों का चयन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इन कॉलेजों में 450 से अधिक संकाय सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया अभी भी जारी है।