मैरी कॉम 2 राउंड जीतकर भी हारीं, आंखों में आंसू और चेहरे पर मुस्कान के साथ हुईं विदा

By Tatkaal Khabar / 29-07-2021 01:50:26 am | 11368 Views | 0 Comments
#

छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरी कॉम का दूसरा ओलिंपिक पदक जीतने का सपना 29 जुलाई को टोक्यो खेलों के प्री क्वार्टरफाइनल में टूट गया।
Tokyo            - Hindi  News    Hindi Samachar   Latest News in Hindi  Breaking News in Hindi
बॉक्सिंग में भारत को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज बॉक्सर मेरीकॉम कोलंबिया की विक्टोरिया इनग्रिट वेलेंसिया से हार गईं। कोलंबियाई बॉक्सर ने भारतीय बॉक्सर को 3-2 से हराया। पहले राउंड में वेलेंसिया के पक्ष में 5 में से 4 जजों ने फैसला सुनाया। यही मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। मेरीकॉम को इसी बढ़त की वजह से हार का सामना करना पड़ा।

इसके बाद मेरीकॉम ने बाकी बचे दोनों बाउट जीते, पर यह मैच जीतने के लिए काफी नहीं था। मेरीकॉम इससे पहले वेलेंसिया को दो बार हरा चुकी थीं। लेकिन, इस बार 38 साल की भारतीय मुक्केबाज कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद 32 साल की कोलंबियाई मुक्केबाज पर जीत हासिल नहीं कर पाईं।

बाउट फैक्ट्स

पहले राउंड में 5 में से 4 जज ने वेलेंसिया को 10-10 पॉइंट दिए। वहीं एक जज ने 9 पॉइंट दिया। जबकि मेरीकॉम को 4 जज ने 9 पॉइंट दिए और एक जज ने 10 पॉइंट दिया।
38 साल की मेरीकॉम ने पहला बाउट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी की और दूसरा बाउट अपने नाम किया।
दूसरे राउंड में वेलेंसिया को 5 में से 2 जज ने 10-10 पॉइंट दिए। वहीं 3 जज ने 9-9 पॉइंट दिए। दूसरा राउंड मेरीकॉम के नाम रहा। उन्हें 3 जज ने 10-10 पॉइंट दिए और 2 जजों से 9-9 पॉइंट मिला।
तीसरा राउंड भी मेरीकॉम के नाम रहा। उन्हें 3 जजों ने 10-10 पॉइंट दिए। वहीं 2 जज ने 9-9 पॉइंट दिए। वेलेंसिया को 2 जज ने 10-10 पॉइंट दिए। जबकि 3 जज से उन्हें 9-9 पॉइंट मिला।
कुल तीन राउंड के बाद 5 में से 3 जजों ने वेलेंसिया को विजेता माना। सिर्फ 2 जजों का फैसला मेरीकॉम के पक्ष में रहा।
5 जजों का फाइनल जजमेंट

वेलेंसिया मेरीकॉम जज 1 30 27 जज 2 29 28 जज 3 27 30 जज 4 29 28 जज 5 28 29

अब बॉक्सिंग से संन्यास ले सकती हैं मेरीकॉम मेरीकॉम का ओलिंपिक में गोल्ड जीतने का सपना पूरा नहीं हुआ। वे रिकॉर्ड 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन हैं। गुरुवार को जब वह रिंग में उतरीं तो उनके कंधे पर करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों का बोझ था। इससे पहले 2 मुकाबले जीतकर वे इन उम्मीदों पर खरी भी उतरीं। पर प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

ओलिंपिक में मेडल नहीं जीत पाने पर अब मेरीकॉम बॉक्सिंग से संन्यास ले सकती हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। वेलेंसिया 2016 रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट रही थीं।

बॉक्सिंग में भारत 3 मेडल जीत सकता है मेरीकॉम के अलावा भारत को बॉक्सिंग में 3 मेडल मिल सकते हैं। तीन भारतीय मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं। इनमें लवलीना बोरगोहेन, पूजा रानी और सतीश कुमार शामिल हैं। ये तीनों अगर अपना अगला मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत को बॉक्सिंग में तीन मेडल पक्के हो जाएंगे।