Ram Janmabhoomi: भूमि पूजन की वर्षगांठ पर रामलला के दरबार में योगी, उतारी आरती.. धार्मिक अनुष्ठान में हुए शामिल

By Tatkaal Khabar / 05-08-2021 01:38:14 am | 10242 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को रामनगरी पहुंचे। अपने तय कार्यक्रम से 45 मिनट पहले पहुंचकर उन्होंने यात्री निवास पर अफसरों से चर्चा की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामजन्मभूमि परिसर पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले राम मंदिर के मॉडल की पूजा की।Earlier Ramlala was not visible from 50 feet away now there is a grand  vision from close security personnel have also started giving  respectAyodhya Ramlala DarshanmargUp Govt Pm Narendra Modi Cm Yogi

सीएम ने भूमि पूजन के 1 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। साथ ही रामलला का दर्शन कर आरती भी उतारी। इसके बाद योगी परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण के कामों का जायजा लेने पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री ने इसके अलावा गरीब कल्याण अन्न योजना वितरण कार्यक्रम में वासुदेवघाट पर इस योजना का शुभारंभ किया और लाभार्थियों को राशन वितरित किया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रदेश के 6 जिलों में वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें अयोध्या, झांसी, वाराणसी, सहारनपुर, सुलतानपुर जिले शामिल हैं।पीएम मोदी ने किया था भूमिपूजन
बीते साल 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। इस कार्यक्रम के एक साल पूरा होने पर अयोध्या में गुरुवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी अयोध्या पहुंचे हैं। उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन किया और उनकी आरती उतारी। इसके बाद सीएम योगी ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मंदिर निर्माण की प्रगति पर बातचीत भी की और संतों से मुलाकात की।
कार्यकम के दौरान ही सीएम योगी ने मंदिर परिसर में मौजूद राम मंदिर का मॉडल देखा। इसके बाद वह अगले कार्यक्रम के लिए वासुदेव घाट स्थित प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। 5 अगस्त साल 2020 में जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आए थे तब उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। उस तारीख की शाम राम नगरी दीपों से जगमगा उठी थी। इस साल भी कुछ इसी तरह का प्रयास अयोध्यावासी करने जा रहे हैं, जिसमें भूमि पूजन के 1 वर्ष पूरे होने की संध्या पर अयोध्या में दीपोत्सव जैसे कार्यक्रम की झलक दिखाई देगी। नगरवासी अपने घरों के सामने दीपक जलाकर इस महत्वपूर्ण तारीख को याद करेंगे।