दिल्ली यूनिवर्सिटी कट ऑफ 2021 जल्द होने वाला जारी, जानें यहां
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU College Wise Cut Off List 2021) कटऑफ लिस्ट जारी करना वाला है. 7 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय कटऑफ अंक 2021 की पहली सूची ऑनलाइन मोड में जारी करेगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी कटऑफ 2021 (DU Cutoff 2021) अंतिम अंक होंगे. जो छात्र उस कट ऑफ के दायरे में आएंगे उनका एडमिशन होगा. आशा की जा रही है कि इस साल डीयू की ओर से 8-9 राउंड के लिए डीयू 2021 कट ऑफ लिस्ट प्रकाशित किया जाएगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी कटऑफ अंक 2021 (DU Cutoff 2021) का निर्धारण डीयू के अधिकारियों द्वारा योग्यता परीक्षा में DU सर्वश्रेष्ठ चार विषयों (Best of Four) के अंकों को ध्यान में रखकर किया जाएगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय के भाग लेने वाले कॉलेज व्यक्तिगत रूप से संबंधित पोर्टल्स पर डीयू कटऑफ जारी करेंगे. इसके बाद विज्ञान, कला और वाणिज्य के लिए अपने प्रवेश पोर्टल पर डीयू 2021 कट ऑफ लिस्ट (समेकित) जारी करेंगे.
कुछ कॉलेज जो दिल्ली विश्वविद्यालय के अधीन हैं जैसे सेंट स्टीफेंस, मिरांडा हाउस, किरोड़ीमल कॉलेज, हिंदू कॉलेज, एसआरसीसी अक्सर किसी भी अन्य कॉलेज की तुलना में सबसे पहले कट ऑफ की घोषणा करते हैं. आप 7 से 10 सितंबर के बीच सेंट स्टीफन कॉलेज की पहली कट ऑफ की उम्मीद कर सकते हैं. जो छात्र इस कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे डीयू कॉलेज वाइज कट ऑफ लिस्ट 2021 की जांच पोर्टल www.du.ac.in पर जाकर कर सकते हैं.