CM योगी के 3टी फॉर्मूला से घटा कोरोना संक्रमण: टीकाकरण और टेस्टिंग में प्रथम स्थान आने पर स्वास्थ्य कर्मियों को मिली बधाई, जानें कैसे मिली कामयाबी

By Tatkaal Khabar / 10-08-2021 02:49:46 am | 10055 Views | 0 Comments
#

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 3टी फॉर्मूला से कोरोना संक्रमण काफी हद तक घटा है. कोरोना टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट अभियान के साथ-साथ अभिनव प्रयोग किया गया. आशिंक कोरोना कर्फ्यू और टीकाकरण से प्रदेश में कोरोना का संक्रमण नियंत्रित करने में सफलता मिली है. आंशिक कोरोना कर्फ्यू के समय से प्रदेश में जीवन और जीविका बचाने के उद्देश्य से औद्योगिक, आर्थिक गतिविधियां, चीने मिले और गेहूं खरीद चालू रही है.


अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में संक्रमण न्यूनतम स्तर पर है. 30 अप्रैल 2021 के एक्टिव मामले 3 लाख 10 हजार से घटकर 1700 से कम हो गए है. इसी तरह प्रतिदिन आने वाले कोविड के मामले 23 अप्रैल के 38 हजार से घटकर 100 से भी कम हो गए है. 97 हजार ग्रामीण पंचायतों में 5 मई 2021 से एक विशेष अभियान चलाकर, जिसमें 80 हजार निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया गया. जिनमें किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर टेस्ट के साथ-साथ मेडिकल किट भी बांटी गई. सर्विलांस के माध्यम से प्रदेश की 23 करोड़ जनता में से लगभग 17.23 करोड़ लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंच कर उनका हालचाल जाना है.