75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर योगी आदित्यनाथ की एक और सराहनीय पहल, अब कोरोना काल में अनाथ हुईं युवतियों की शादी कराएगी सरकार
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के लिए अभिभावक बन गए हैं। कुछ दिन पहले अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई और प्रतिमाह 4000 रुपये देने की सराहनीय पहल की थी। अब एक बार फिर यूपी के मुखिया ने कोरोना काल में अनाथ और बेसहारा हुईं युवतियों की शादी कराने का ऐलान किया है।
योगी सरकार बाल सेवा योजना के तहत युवतियों की शादी के लिए 1 लाख एक हजार रुपये जिला प्रोबेशन के माध्यम से दिए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों से युवतियों का डाटा एकत्र किया जा रहा है।
योजना का लाभ लेने के लिए वर की आयु 21 और वधू की उम्र 18 से कम नहीं होनी चाहिए। आवेदन के लिए अभिभावक और लाभार्थी की फोटो, माता-पिता या वैध संरक्षक का मृत्यु प्रमाण पत्र देना जरूरी होगा।