चलती ट्रेन का टूटा पहिया टला बड़ा हादसा..

By Tatkaal Khabar / 30-05-2018 07:25:14 am | 8124 Views | 0 Comments
#

 जिस पहिए के सहारे ट्रेन के डिब्बे लाखों यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुंचाते हैं, अगर वहीं टूट जाए तो क्या होगा. जी हां ऐसा ही मामला गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस के साथ हुआ है, जब महाराष्ट्र के नागपुर के पास ट्रेन के एक डिब्बे का पहिया दो टुकड़ों में टूट गया. हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि, घटना में एक यात्री घायल हो गया रेलवे ने पूरी घटना के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर(प्रेस और इंफॉर्मेशन) ने कहा पहिए में खामी के ऐसे मामले बहुत कम ही होतेजिस पहिए के सहारे ट्रेन के डिब्बे लाखों यात्रियों को उनके मंजिल तक पहुंचाते हैं, अगर वहीं टूट जाए तो क्या होगा. जी हां ऐसा ही मामला गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस के साथ हुआ है, जब महाराष्ट्र के नागपुर के पास ट्रेन के एक डिब्बे का पहिया दो टुकड़ों में टूट गया.

हैं. ये मामला गहन जांच का है और सामग्री के प्रयोगशाला परीक्षण का आदेश दिया गया है रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'जैसे ही पहियों से कुछ अनजान आवाज आनी शुरू हुई तुरंत ट्रेन को रुकवाया गया. हालांकि ट्रेन रुकने से पहले कुछ किमी का सफर तय कर चुकी थी. सूत्रों ने कहा,'विशेषज्ञ टूटे पहियों की जांच करेंगे. पहिए कहीं ज्यादा इस्तेमाल के कारण तो नहीं टूटे या पहिए बनाने वाली साम्रगी में कुछ खामियां थीं.पहियों का अभी एलएचबी डिब्बों में होता है जिसको यूरोप से मंगाया जाता है और पैसेंजर ट्रेन में इस्तेमाल करने से पहले उसका परीक्षण होता है. रेलवे मंत्रालय के अधिकारी ने आगे ऐसी घटनाओं से इनकार कर दिया. हालांकि उन्होंने कहा आगे की जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा.