यूपी विधानसभा में CMयोगी ने अब्बाजान कहा तो अखिलेश की सपा के विधायक भड़के

By Tatkaal Khabar / 17-08-2021 01:51:55 am | 11063 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश में अब्बाजान शब्द पर राजनीती बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर मुलायम सिंह के लिए अब्बाजान शब्द का इस्तेमाल किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा सत्र के दौरान कहा है की पहले लोग कहते थे, की मोदी वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. लेकिन अब्बाजान के वैक्सीन लगवाते ही सभी लोग वैक्सीन लगवाने लगवाने लगे हैं. सीएम योगी ने तंज कसते हुए कहा है की अब्बाजान कबसे असंसदीय शब्द हो गया है. सपा को मुस्लिम वोट तो चाहिए लेकिन अब्बाजान शब्द से परहेज है. सीएम योगी ने कहा है की प्रदेश में आज प्रतिदिन 4 लाख कोरोना टेस्ट करने की क्षमता है. पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश में हमारी सरकार ने कोरोना काल में खूब काम किया. सीएम योगी आदित्यनाथ के अब्बाजान शब्द का इस्तेमाल करने पर सपा के विधायक भड़क गए. विरोधी दल के नेता अहमद हसन ने अब्बाजान शब्द का इस्तेमाल करने पर जमकर विरोध किया.  अहमद हसन ने कहा है की सीएम की भाषा तकलीफदेह है.