राज्यकर्मियों के लिए यूपी सरकार का बड़ा एलान:; सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत बढ़ाने का एलान

By Tatkaal Khabar / 19-08-2021 01:17:28 am | 8508 Views | 0 Comments
#

राज्यकर्मियों के लिए यूपी सरकार ने बड़ा एलान किया है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत बढ़ाने की सदन में घोषणा की है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, ये जुलाई 2021 से लागू होगा। इसके अलावा सीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी तोहफा देते हुए उनका मानदेय बढ़ाने का एलान किया है।केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का डीए 28 फीसदी बढ़ाने का एलान किया था। जिसके बाद से यूपी के योगी सरकार ने भी अपने कर्मचारियों का डीए यानि की महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर दी है।वहीं यूपी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बुधवार को विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश करते हुए कहा कि यह 7301.52 करोड़ रुपये का बजट है जो वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित पांच लाख 50 हजार करोड़ रुपये के वार्षिक बजट का 1.33 फीसद है। कल ही सरकार ने प्रदेश के शिक्षा मित्रों, रोजगार सेवकों, चौकीदारों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ोत्‍तरी का रास्‍ता साफ कर दिया था। अब जल्‍द ही इनकी सैलरी बढ़ जाएगी।यूपी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर राज्य भर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने लखनऊ में धरना प्रदर्शन भी किया था। लेकिन इस घोषणा के बाद आंगनबाड़ी वर्करों को बड़ी राहत मिली है।