सीएम योगी के 'कुंभ' में पदकवीरों की जय-जय....योगी सरकार ने ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ओलंपिक पदक विजेताओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेताओं और अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया है। इस समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिस्सा ले रहे हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपए की धनराशि दी। रजत पदत विजेताओं को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपए जबकि कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपए धनराशि दी।