Kalyan Singh Death: उत्तर प्रदेश में घोषित किया गया तीन दिन का राजकीय शोक, 23 अगस्त को अवकाश
Kalyan Singh Passes Away: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा के दिग्गज नेता कल्याण सिंह का शनिवार की शाम लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया. कल्याण सिंह की बिगड़ती सेहत को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे शुक्रवार और शनिवार की शाम को मिलने PGI पहुचे थे. कल्याण सिंह के निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि देने के लिए रात में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश कैबिनेट के सदस्य मिले.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व सीएम कल्याण सिंह का जाना भारतीय राजनीति और बीजेपी परिवार के लिए अपूर्णनीय क्षति है. उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि दिवंगत आत्मा की शांति की वह कामना करते हैं. उन्होंने कल्याण सिंह द्वारा देश-प्रदेश और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिये दिये गये योगदान के लिये उन्हें श्रृद्धांजलि दी.
पूर्व मुख्यमंंत्री कल्याण सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की. कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर का 23 अगस्त को अंतिम संस्कार किया जाएगा. सीएम योगी ने इस दिन प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की. कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर आज सुबह तक उनके आवास पर इसके बाद विधानभवन के साथ पार्टी कार्यालय में रखा जायेगा.