Gorakhpur News: चार यूनिवर्सिटी वाला जिला बनेगा गोरखपुर, 28 अगस्त को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे शिलान्यास

By Tatkaal Khabar / 24-08-2021 02:50:29 am | 12080 Views | 0 Comments
#

गोरखपुर चिकित्सा-शिक्षा का हब बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। इस सिलसिले को मजबूत करने में 28 अगस्त के दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रहा है। इस दिन प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की नींव रखी जाएगी तो गोरक्षपीठ की तरफ से स्थापित निजी विश्वविद्यालय 'शिक्षार्थ आइए, सेवार्थ जाइए' की भावना से जनता को समर्पित किया जाएगा।

सीएम योगी के विशेष अनुरोध पर इन विश्वविद्यालयों का शिलान्यास व लोकार्पण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। दोनों ही विश्वविद्यालय विश्व विख्यात नाथपंथ के अधिष्ठाता महायोगी गुरु गोरक्षनाथ के नाम से हैं। इस तरह गोरखपुर उन चुनिंदा जिलों में शुमार हो जाएगा जहां चार विश्वविद्यालय वजूद में हैं। गोरखपुर की शैक्षिक उपलब्धियों की बानगी चार विश्वविद्यालयों के जरिये देखी जा सकेगी।