इयोन मोर्गन की जगह शाहिद आफरीदी होंगे कप्तान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑल राउंडर शाहिद आफरीदी को वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाले चैरिटी मैच के लिए वर्ल्ड एकादश टीम का कप्तान बनाया गया है। पहले इस टीम की कप्तानी का जिम्मा इंग्लैंड के ईयोन मोर्गन को सौपी गई थी। लेकिन ऊंगुली की चोट के कारण मोर्गन इस चैरिटी मैच से बाहर हो गए है। इसके बाद शाहिद आफरीदी को टीम की कमान दी गई है। आफरीदी को कप्तान बनाए जाने का मतलब है कि भारत के दो दिग्गज दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी आफरीदी की कप्तानी में वेस्ट इंडीज टीम से लोहा लेंगे।इस मैच के लिए विश्व एकादश की टीम में चोइस चैरिटी मैच का आयोजन 31 मई को लार्ड्स में होगा। इस मैच के आयोजन के जमा की गई राशि से तूफान के कारण ध्वस्त हो चुके वेस्टइंडीज के स्टेडियम की मरम्मत की जाएगी।