रिचर्डसन ने कहा', क्रिकेट में फिक्सिंग के आरोपों की तह तक जाएंगे….
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि वह स्टिंग आपरेशन के जरिए टेस्ट मैचों में स्पाट फिक्सिंग और पिच फिक्सिंग का दावा करने वाले चैनल के प्रतिनिधियों से मिलेंगे और स्पष्ट किया कि इन आरोपों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा कतर स्थित अल जजीरा चैनल ने दावा किया कि भारत, श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से जुड़े मैचों के दौरान मैच फिक्सरों के कहने पर पिच के साथ छेड़छाड़ की गई थी जिन मैचों पर सवाल उठाया गया है उनमें भारत बनाम श्रीलंका (गॉल, 26 से 29 जुलाई 2017), भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (रांची, 16 से 20 मार्च, 2017) और भारत बनाम इंग्लैंड (चेन्नई, 16 से 20 दिसंबर 2016) शामिल हैं आईसीसी ने जांच शुरू करते समय कहा था कि यह समाचार चैनल स्टिंग के असंपादित फुटेज को साझा करने से इंकार कर रहा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड ने भी इन दावों को दोहराया था आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने कहा कि वे जल्द ही अल जजीरा के अधिकारियों से मिलेंगे.द इंडिपेंडेंट के अनुसार रिचर्डसन ने कहा जब भी लोग क्रिकेट में फिक्सिंग की बात करते हैं, तो मुझे चिंता होती है. मैं ऐसे आरोपों से थोड़ा परेशान हो जाता हूं कि हम इसे नजरअंदाज करने की कोशिश करेंगे या ऐसा अहसास दिलाएंगे जैसा कि कुछ हुआ ही नहीं हो उन्होंने कहा इसलिए हम इस पूरी जांच करेंगे. हम अगले दो दिनों में उनसे अल जजीरा मुलाकात करेंगे रिचर्डसन ने स्वीकार किया कि छोटे स्तर पर संचालित टी-20 लीग भ्रष्ट गतिविधियों का आसान निशाना बन सकते हैं क्योंकि कड़े नियमों के कारण अंतरराष्ट्रीय स्टार से संपर्क करना मुश्किल है उन्होंने कहा यह आश्चर्यजनक होगा अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को निशाना बनाया जाता है. इनको निशाना बनाना बहुत मुश्किल है और इसलिए वे लोग बहुत निचले स्तर पर अब अपना खुद का लीग तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं.