COVID-19 in India: कोरोना बढ़ा रहा टेंशन, 24 घंटे में 45083 नए केस, 460 ने तोड़ा दम
केरल में कोरोना से तेजी से बढ़ते मामलों ने पूरे देश की टेंशन बढ़ा दी है. लगातार चौथे दिन केरल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 हजार के पार हैं. पूरे देश में एक दिन में आने वाले कोरोना मरीजों में से 70 प्रतिशत मरीज केरल के हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 45 हजार 83 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 460 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना के 31,265 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 26 लाख 95 हजार 30 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 3 लाख 68 हजार 558 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 18 लाख 88 हजार 642 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 37 हजार 830 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 63,09,17,927 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 73,85,866 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.