जन्माष्टमी के मौके पर लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

By Tatkaal Khabar / 30-08-2021 04:33:23 am | 9159 Views | 0 Comments
#

आज पूरे देश में जन्माष्टमी का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रम हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी के मौके पर लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इससे पहले योगी आदित्यनाथ कृष्ण की नगरी मथुरा भी जन्माष्टमी मनाने गए। उन्होंने मथुरा में कृष्णोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने इस उस्तव को आध्यात्मिक उन्नयन का भाव बताया। श्रीकृष्ण के जन्म के इस पावन अवसर पर उन्होंने नंदलाला के भी दर्शन किए।

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'पांच हजार साल पूर्व भगवान ने स्वयं अवतार लिया और योगमाया भी प्रकट हुईं। जन्माष्टमी के अवसर पर यहां आने और उत्सव में शामिल होने की तीन वर्षों की साधना अब पूरी हुई।' मथुरा जन्मष्टमी मनाने पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में, लेकिन हमें सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि बांके बिहारी से प्रार्थना है कि अनेक राक्षसों की तरह कोरोना राक्षस का भी अंत करें। महामारी ने कई जानें लीं। हमने काफी इंतजाम किए और कोशिशें कीं, लेकिन ऐसे महामारी काल में सरकारी उपाय कम पड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि जनता को भी आगे आकर इस अदृश्य शत्रु से लड़ना है। पीएम मोदी के नेतृत्व में सभी कोरोना के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।