बुखार और डेंगू से अब तक 46 बच्चों की मौत, सीएम योगी आज पहुंचेंगे अस्पताल
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल बुखार और डेंगू से 46 बच्चों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को अस्पताल में भर्ती बीमार बच्चों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आज खुद फिरोजाबाद जाएंगे और निरीक्षण करेंगे। सीएमओ नीता कुलश्रेष्ठ ने कहा कि हाल ही में संदिग्ध डेंगू या वायरल बुखार के कारण बच्चों की मौत हुई है। ये मौतें कोविड की संभावित तीसरी लहर का संकेत नहीं देती हैं। आज सीएम मेडिकल कॉलेज और सुदामा नगर जाएंगे, जहां 4 बच्चों की मौत हुई थी। विशेषज्ञों की टीम जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचकर वहां का जायजा लेंगे। वह अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलेंगे व उनका हालचाल जानेंगे। इसके बाद सुदामा नगर पहुंचकर मोहल्ले की समस्या से रूबरू होंगे। इसके बाद पुलिस लाइन हैलीपेड से मथुरा के लिए रवाना होंगे। डीएम चंद्र विजय सिंह का कहना है कि लोग यह अफवाह उड़ा रहे हैं कि बच्चों की मौतों की वजह कोरोना की तीसरी लहर है, ये सरासर गलत है। कोरोना की तीसरी लहर नहीं है। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद जलभराव होने से डेंगू और तरह-तरह के मच्छर पनप गए हैं। यही वजह है कि अधिकांश बच्चे इसकी चपेट में हैं, लेकिन लोग इस अफवाह पर ध्यान नहीं दें कि ये कोरोना की तीसरी लहर है।
डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया कि 30 अगस्त को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला, नगर निगम प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी तैयारियां कर ली हैं। नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि मुख्यमंत्री सोमवार को जिले में आकर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से मिलेंगे। इससे पूर्व नगर विधायक से प्रदेश के नगर विकास मंत्री गोपाल टंडन ने बुखार से विभिन्न क्षेत्रों में 46 मौत की जानकारी ली और दुख जाहिर किया था।