UP School Reopen: यूपी में कल से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

By Tatkaal Khabar / 31-08-2021 02:37:54 am | 10476 Views | 0 Comments
#

कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण पाने के बाद उत्तर प्रदेश में 1 सितंबर से कक्षा 01 से 05 तक के स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई है। प्रदेश में कल से कक्षा 01 से 05 तक के सभी स्कूल खुलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का कार्य प्रत्येक दिन किया जाए।

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर के मामले अब कम हो रहे हैं, ऐसे में बंद किए गए स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को फिर से पढ़ाई के लिए खोला जा रहा है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बच्चों को स्कूल आने के लिए अपने माता-पिता की अनुमति लेना अनिवार्य है। कई महीनों के बाद स्कूल में कदम रखने वाले बच्चों के स्वागत के लिए स्कूल भी तैयार हैं।

16 अगस्त से खोल दिए गए थे 9 से 12 कक्षा के स्कूल बता दें, यूपी के स्कूलों को कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई के लिए 16 अगस्त 2021 से फिर से खोल दिया गया है। वहीं, 23 अगस्त से कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल भी पढ़ाई के लिए खोल दिए गए हैं। इसी तरह प्रदेश के मदरसों में 1 सितंबर 2021 से फिर से शिक्षा शुरू हो जाएगी। मंत्री नंद गोपाल नंदी के अनुसार, यूपी मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त मदरसों में 23 अगस्त से 6 से 8 तक की छात्राओं की शिक्षा फिर से शुरू हो गई हैं। अब 1 सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक की भी ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। सीएम योगी के मंगलवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है।